भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में 2,435 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। इससे राज्य में 5,432 लोगों के लिए रोजगार के मौके सृजित होंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव ए.के. त्रिपाठी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय एकल खिड़की प्राधिकरण (एसएलएसडब्ल्यूए) की बैठक में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में खाद्य प्रसंस्करण, रसायन, धातु, बुनियादी ढांचा, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों की परियोजनाओं को अनुमति दी गई है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रस्तावित परियोजनाओं की भूमि और पानी की जरूरतों का उचित आकलन करने और अन्य सुविधाएं देने के लिए कहा है। आयन एक्सचेंज लिमिटेड के पारादीप में एनायन एवं रेजिन विनिर्माण इकाई की स्थापना के प्रस्ताव को प्राधिकरण से मंजूरी मिली है। इस पर 166 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव है और इससे 125 लोगों के रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसी प्रकार, मेटालिक्स लिमिटेड को कलिंगनगर में 504 करोड़ रुपये के निवेश से लोहे के पाइप का कारखाना स्थापित करने की मंजूरी मिली है। इससे 2,181 लोगों के लिए रोजगार के मौके सृजित होंगे। इसके अलावा, हाइलैंड एग्रो परियोजना, बीके स्टील इंडस्ट्रीज, एनएचपीसी समेत कई अन्य कंपनियों के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
This post has already been read 5373 times!