पारा शिक्षकों के प्रति सरकार संवेदनशील, जल्द बनेगी नियमावलीः शिक्षा मंत्री

रांची । राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने पारा शिक्षकों की हड़ताल पर गुरुवार को संज्ञान लेते हुये उच्चस्तरीय समिति की बैठक बुलाई। इसमें एकीकृत पारा शिक्षक संघष मोर्चा के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। 

मंत्री नीरा यादव ने पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार उनके प्रति संवेदनशील है। समय-समय उनकी मांगों को सरकार ने पूरा किया है। संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार ने अब तक पारा शिक्षक नियोजन नियमावली एवं वेतनमान संबंधी मांग पूरी नहीं की है। इस दिशा में जल्द से जल्द विचार करे। मंत्री ने एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों से पारा शिक्षक नियोजन नियमावली पर आवश्यक निर्णय लेने से पूर्व उनके सुझाव जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा। ताकि उनके सुझाव को भी संज्ञान में लेते हुये आवश्यक निर्णय समिति ले सके। 

समिति द्वारा एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा को ऐसे सुझाव देने को कहा गया कि जिससे बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अक्षुण्ण रहे। पारा शिक्षकों के मान-सम्मान के अनुरूप हो तथा शिक्षक के लिये निर्धारित अनिवार्य अहर्ता के अक्षुण्ण रहे। 

पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्होंने देर शाम अपना सुझाव विभाग को उपलब्ध करा दिया है। विभाग से जानकारी मिली है कि सुझावों पर विचार करते हुए जल्द ही नियमावली बना दी जाएगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त विभाग केके खण्डेलवाल, प्रधान सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अमरेन्द्र प्रताप सिंह, राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, उमाशंकर सिंह उपस्थित थे।

This post has already been read 7785 times!

Sharing this

Related posts