नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन ने एसिड अटैक पीड़िता के लिए एक मैसेज शेयर किया है और पीड़िता को नई जिंदगी के लिए मनोबन बढ़ाया। वरुण और कृति ने ट्विटर पर भी ये मैसेज पोस्ट किया है, जिसमें वो पीड़िता को सपोर्ट कर रहे हैं और आशा की किरण दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि नेपाल में एक 14 साल की छात्रा पर कथित तौर पर हुए एसिड अटैक की खबर के बाद स्टार्स ने मैसेज भेजा है।
हालांकि, वह बॉलीवुड सितारों कृति सेनन और वरुण धवन के साथ बातचीत करने के बाद अब काफी बेहतर महसूस कर रही हैं। छात्रा के बारे में जानने के बाद, कृति सेनन ने एक वीडियो कॉल किया और वीडियो कॉल में बच्ची कृति को ‘आई लाइक यू’ कहती दिख रही हैं, वहीं कृति भी जवाब में उन्हें आई लव यू टू कहती दिख रही हैं। साथ ही कृति सेनन ने और भी बातें की और पीड़िता को बहादुर लड़की बताया। इस बात का पता जब वरुण धवन को चला तो उन्होंने भी एसिड अटैक पीड़िता के लिए मैसेज शेयर किया। इस मैसेज में वरुण ने पीड़िता से मिलने की बात भी कही।
वीडियो में वरुण कह रहे हैं, ‘हाय मुस्कान। आप कैसी हैं? कृति ने मुझे आपके बारे में बताया और मैंने आपसे संपर्क करने का फैसला किया। आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं। आराम करती रहिए और बेहतर होती रहिए। मुझे यकीन है कि आप बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगी। मैं चाहता हूं कि आप वापस आकर ध्यान से पढ़ाई करें।’ उसके आगे भी वरुण ने पीड़िता के लिए काफी कुछ कहा। बता दें वरुण और कृति सेनन के मैसेज के बाद जुनैद नाम के शख्स ने ट्वीट कर बताया कि अब पीड़िता को काफी अच्छा लग रहा है। इस शख्स ने एसिड अटैक पीड़िता के बारे में बताया और उसके साथ हुई दरिंदगी के बारें में ट्वीट किया। साथ ही लिखा कि पीड़िता ने अटैक के बाद अपना चेहरा देखा तो जीने की उम्मीद छोड़ दी थी और मरना चाहती थी, लेकिन जिंदगी की उम्मीद देने के लिए कृति सेनन और वरुण धवन का शुक्रिया।
This post has already been read 6364 times!