अब पूजा हेगड़े संग रोमांस करेंगे प्रभास

मुंबई, 26 सितंबर (वेबवार्ता)। फिल्म बाहुबली और साहो की अपार सफलता के बाद साउथ एक्टर प्रभास सातवें आसमान पर है। वो जिस भी फिल्म को साइन करते है वो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती दिखाई देती है। प्रभास की साहो ने सिर्फ देश में नहीं नहीं विदेश दर्शकों को भी अपना बनाया है। साहो रिलीज होने के बाद प्रभास ने आगामी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। मेकर्स ने पूजा को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया है। ये पहली बार होगा जब किसी फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी साथ में दिखाई देगी। प्रभास इस फिल्म में शर्टलेस होने के बाद दर्शकों को फिट बॉडी दिखाएंगे। जिसके लिए इस समय एक्टर प्रभास खूब मेहनत कर रहे है। प्रभास इस समय वर्कआउट के साथ- साथ अपने खानपान का खूब ध्यान रख रहे हैं। वो जल्द से जल्द इस फिल्म के लिए सिक्स पैक ऐब्स बनाना चाहते है। आपको को तो मालूम ही होगा कि ‘बाहुबली’ के लिए प्रभास ने अपना वजन बढ़ा लिया था। इस फिल्म में प्रभास को शाही लुक में दिखाना था। भले ही साहो के लिए प्रभास ने अपनी बॉडी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया हो लेकिन वो इस बॉडी के साथ भी साहो में अच्छे लगे थे। एक्टर प्रभास की इस फिल्म का निर्देशन कृष्ण कुमार करेंगे। इस फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स और गोपी कृष्णा मूवीज मिलकर करेंगे। प्रभास का फिल्म में किरदार हस्तरेखा ज्योतिष का होगा। मिली जानकरी के अनुसार, इस फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल हाल ही में खत्म किया गया है। इसके लिए फिल्म की टीम इटली और स्पेन गई थी।

This post has already been read 6092 times!

Sharing this

Related posts