शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे नड्डा

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार 27 सितम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पार्टी की ओर से इस बारे में चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

भाजपा की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, नड्डा शुक्रवार दोपहर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे।

इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के उन्मूलन विषय पर ईजेडसीसी सॉल्टलेक, कोलकाता में आयोजित जनजागरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् वे प्रदेश पदाधिकारियों एवं मोर्चों के अध्यक्षों के साथ विभिन्न विषयों पर बैठक करेंगे। नड्डा 28 सितम्बर को बागबाजार गंगा घाट में तर्पण स्थल जाएंगे और तर्पण करेंगे।

This post has already been read 6921 times!

Sharing this

Related posts