केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा ने दी थाने में शिकायत

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कपिल मिश्रा और नीलकांत बख्शी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ बाहर के राज्यों से आए लोगों को कथित तौर पर ‘घुसपैठिया’ कहे जाने के खिलाफ शिकायत दी है। इनका कहना है कि यह दिल्ली की शांति और व्यवस्था भंग करने की साजिश है।

नई दिल्ली जिले के पार्लियामेंट थाने में दी शिकायत में मिश्रा ने कहा कि दोनों नेताओं ने अफवाह फैलाने, शांति भंग करने, जानबूझकर सोशल मीडिया में झूठा दुष्प्रचार करने, दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाने, सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों पर बनी योजनाओं के बारे में अविश्वास पैदा करने और दिल्ली में कानून-व्यवस्था में संकट पैदा करने की कोशिश है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत ले ली गई है। फिलहाल जांच की जा रही है। शिकायत के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके साथी विधायक ने एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) के बारे में मीडिया में एक बयान के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की है। केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में एनआरसी लागू होने पर सबसे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बाहर होंगे। तिवारी ने दिल्ली में एनआरसी लागू कराए जाने की मांग की थी।

मिश्रा का कहना है कि एनआरसी देश में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को वापस उनके देश भेजने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया है। आप नेता इन्हें बचाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं और एनआरसी को लागू होने से रोकने की साजिश कर रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास के बाहर भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है।

This post has already been read 6084 times!

Sharing this

Related posts