भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ कहने वाले व्यक्ति पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार

दिल्ली । पुलिस ने बुधवार देर शाम शहर स्थित एक मॉल में एक व्यक्ति पर हमला करने के मामले में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार छात्रों की पहचान मोइदीन सफवान, अब्दुल रहीम और एक अन्य किशोर के रूप में की गई है। उधर, पुलिस ने गुरुवार सुबह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ शहर के प्रमुख मॉलों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि मेंगलुरु के इस मॉल के अंदर हुई घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें पीड़ित शख्स कन्नड़ भाषा में कहता दिख रहा है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है। मुस्लिमों को यहां नहीं आना चाहिए। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और उसके साथ मारपीट की। 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद नलिन कुमार कटील ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा ऐसी बातों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने लिखा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार धार्मिक रूप से अंधे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए दृढ़ है। नलिन का यह ट्वीट बुधवार को शहर के मॉल में हुए मंजुनाथ पर हमले के बाद आया है। 
इस मॉल के अंदर किसी बात को लेकर दो समुदायों के सदस्यों में बहस हुई थी। पीड़ित शख्स का नाम मंजुनाथ बताया गया है जिसका आरोप है कि मॉल के अंदर कुछ छात्रों ने उसकी पिटाई की। मंजुनाथ ने इस संबंध में पांडेश्वर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।  

This post has already been read 7634 times!

Sharing this

Related posts