धनबाद। धनबाद, विधायक ढुल्लू महतो पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पूरे परिवार के साथ धनबाद डीसी ऑफिस के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। बाघमारा थाना क्षेत्र निवासी अख्तर हवारी के मुताबिक विधायक के चलते उसका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। ऐसे में उसके सामने आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। फिलहाल डीसी और एसपी उससे पूछताछ कर रहे हैं। अख्तर हवारी बाघमारा का रहना वाला है। उसने बताया कि विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ डीसी और एसएसपी से शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अख्तर बाघमारा के सेवी आउटसोर्सिंग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। उसके मुताबिक विधायक ढुल्लू महतो ने उसका पेमेंट रुकवा दिया। जिससे उसका पूरा परिवार भुखमरी की स्थिति में आ गया है। कहीं भी आउटसोर्सिंग में काम नहीं मिल रहा है। दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं।
This post has already been read 7051 times!