आंगनवाडी सेविकाओं पर लाठीचार्ज की पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद ने की निंदा

धनबाद। आंगनबाड़ी सेविकाओं पर मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज का पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने निंदा की है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जहां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है,वहीं उनके सरकार की पुलिस द्वारा महिलाओं के ऊपर लाठीचार्ज किया जाता है। यह दो मुखोटे वाली सरकार नहीं चलेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसकी जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सेविका और सहायिका अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से राजभवन के समक्ष आंदोलन कर रही थी जिन पर लाठीचार्ज किया गया। यह राज्य की रघुवर सरकार की बर्बरता पूर्ण और तानाशाही रवैया को दर्शाता है। रघुवर सरकार को जहां इनसे से वार्ता करनी चाहिए थी? इसके बदले पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं पर लाठीचार्ज किया जाता है। ऐसे पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

This post has already been read 6974 times!

Sharing this

Related posts