कोलकाता। सारदा की तरह की बहुचर्चित रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में धन शोघन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिटफंड कंपनी के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू को नोटिस भेजा है। ईडी ने बताया कि बुधवार दोपहर के समय ही शुभ्रा को नोटिस भेजा गया है। उन्हें गुरुवार सुबह साल्ट लेक के सीजीओ काम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। जांच एजेंसी सूत्रों के हवाले से बताया कि रोजवैली समूह ने एक आभूषण ब्रांड खोला था जिसका नाम था आद्रीजा। शुभ्रा इसकी निदेशक थी। इस स्वर्ण ब्रांड में ईडी ने कई बार तलाशी ली थी। वहां से कई वाउचर बरामद हुए हैं। इसमें देखा गया है कि शुभ्रा ने हर महीने 30 हजार रुपये का वेतन लिया है। उसके बाद जब जांच हुई तो पता चला कि आद्रिजा ने बाजार से 330 करोड़ रुपये ऋण लिया था। इस ऋण को साजिशन विभिन्न खाते में ट्रांस्फर कर दिया गया था। इस 330 करोड़ रुपये के लेनदेन का हिसाब ठीक नहीं मिला है। निदेशक के तौर पर शुभ्रा ही मूलतः लेनदेन का हिसाब देखती थी। आद्रिजा में तलाशी से कुछ दिनों पहले ही शुभ्रा ने इस्तीफा दे दिया था। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस लेन-देन व बाजार से लिए गए रुपये के बारे में पूछताछ के लिए ही शुभ्रा को नोटिस भेजा गया है। उसका बयान भी रिकार्ड किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक संस्था सेबी के नियमों को दरकिनार कर रोजवैली कंपनी ने भारी रिटर्न का झूठा प्रलोभन देकर हजारों लोगों से 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश वसूला था। बाद में इसे लोगों को लौटाने के वजाय कंपनी के निदेशकों ने पूरी धनराशि को गबन कर दफ्तरों पर ताले लगा दिए।
This post has already been read 8899 times!