छठे दिन भी हीरानगर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी

कठुआ। अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तान ने मंगलवार को भी देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने मंगलवार रात लगातार छठे दिन हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की। पाकिस्तानी रेंजर्स ने विशेष रूप से हीरानगर के अग्रिम ग्रामीण क्षेत्र मन्यारी और पानसर को निशाना बनाया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। देर रात तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। पाकिस्तान पिछले कई दिनों ने सीमा पर तनाव बढ़ाने के साथ घुसपैठ करवाने के लिए नापाक हरकतें कर रहा है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है।

This post has already been read 9100 times!

Sharing this

Related posts