कर्नाटक विस उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेंगे : कुमारस्वामी

मैसुरु। जनता दल सेक्युलर (जद-एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की 15 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। श्री कुमारस्वामी ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी ने विधानसभा की सभी 15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप दे रही है।” कर्नाटक विधानसभा की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा और नतीजे 24 अक्टूबर को आयेंगे।

राज्य में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के पतन के बाद यह उपचुनाव हो रहे हैं। श्री कुमारस्वामी ने कहा,“ उपचुनाव राज्य में सभी राजनीतिक दलों के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ होगी। चौबीस अक्टूबर को परिणाम आयेंगे, तब तक इंतजार करिये। नतीजों के बाद नाटक शुरु होगा। पार्टी उपचुनाव में स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट देगी।” गौरतलब है कि जद-एस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने भी कांग्रेस के साथ किसी प्रकार के गठबंधन से इंकार किया है। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटें कांग्रेस और जद-एस के इस्तीफा देने वाले विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद रिक्त है। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एस सिद्धारामैया ने भी कहा है कि पार्टी राज्य विधानसभा के उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।

This post has already been read 6600 times!

Sharing this

Related posts