अस्पताल में आग लगने से आठ बच्चों की मौत : आपात सेवा

अल्जीयर्स। पूर्वी अल्जीरिया में मंगलवार तड़के एक अस्पताल में आग लगने से आठ बच्चों की जान चली गई। ये बच्चे प्रसूति इकाई में थे। आपात सेवा के प्रवक्ता कैप्टन नासिम बर्नौई ने ‘एएफपी’ को बताया कि हम 11 बच्चों, 107 महिलाओं और 28 कर्मचारियों को बचा पाए। क्योद सौफ स्थित अस्पताल में तड़के तीन बजकर 50 मिनट के बाद आग लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आठ बच्चों के निधन पर दुख है। इनमें से कुछ की जान आग में झुलसने और कुछ की दम घुटने से गई।’’ बर्नौई ने बताया कि दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रधानमंत्री नौरेडीन बेदोई ने जांच के आदेश दिए हैं और स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद मीरोई को घटनास्थल पर भेजा है।एएफपी निहारिका नरेशनरेश

This post has already been read 6232 times!

Sharing this

Related posts