हमारी उम्र को सूट करने वाले कैरक्टर हमें मिलने चाहिए: नीना गुप्ता

मुंबई। बॉलिवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता ने भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू को उनकी आने वाली फिल्म ‘सांड की आंख’ में कास्ट किए जाने पर चर्चा की। फिल्म में दोनों ने बूढ़ी शार्पशूटर्स का किरदार निभाया है। इसके लिए दोनों ही ऐक्ट्रेस को मेकअप के जरिए चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के किरदार में ढाला गया है।

हाल में एक ट्विटर यूजर ने कहा कि इस किरदार के लिए नीना गुप्ता, शबाना आजमी या जया बच्चन ज्यादा बेहतर होतीं लेकिन मेकर्स ने भूमि और तापसी का चुनाव किया। हाल में फिल्म ‘बधाई हो’ में अपनी ऐक्टिंग के लिए तारीफ पा चुकीं नीना गुप्ता ने इस बात से सहमति जताई है। नीना ने कहा, ‘हां, मैं भी इस बारे में सोच रही थी।

हमारी उम्र के रोल तो कम से कम हमसे करा लो भाई।’ अब नीना गुप्ता अपनी अगली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में काम कर रही हैं जिसमें आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार और गजराज राव मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

वैसे बता दें कि हाल में फिल्म ‘सांड की आंख’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। अनुराग कश्यप द्वारा प्रड्यूस की गई इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।

This post has already been read 6281 times!

Sharing this

Related posts