अनुच्छेद 370 और 35ए की समाप्ति का विरोध करनेवाले राष्ट्रविरोधी कार्य कर रहेः रघुवर दास

रांची । मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए की समाप्ति का विरोध करने वाले राजनीतिक दल राष्ट्रविरोधी काम कर रहें हैं। क्या ये एक देश एक विधान पर विश्वास नहीं करते। ये पाकिस्तान को अपना सहयोग देकर उनकी ही भाषा बोल रहे हैं। चाहे कांग्रेस हो, जेएमएम हो, जेवीएम हो या आरजेडी जो भी देशहित के खिलाफ काम करेगा, उसे जनता माफ नहीं करेगी। ऐसी पार्टियों का फैसला देश की जनता करेगी। साथ ही मैं यह उन लोगों को कहना चाहूंगा कि जो राजनीति की चादर ओढ़कर विकास विरोधी काम कर रहे हैं, वो ऐसा नहीं करें।

वर्तमान सरकार यह बर्दाश्त नहीं करेगी। राज्य के विकास में सहयोग करें, बाधक नहीं बने। सोमवार को मुख्यमंत्री दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में पोड़ैयाहाट में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मैं पोड़ैयाहाट के मर्सी अस्पताल गया था। वहां स्पष्ट निदेश दिया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिले। राज्य के सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। झारखंड के 68 लाख परिवार में से 57 लाख परिवार को योजना से जोड़ दिया गया है। इसके लिए सरकार ने 400 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है। अब तक झारखंड में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज संभव हुआ है। सभी जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। उनके बीच गोल्डन कार्ड वितरित किये जा रहे हैं।

This post has already been read 8922 times!

Sharing this

Related posts