मुंबई। निर्माता कमल किशोर शर्मा की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘खल्ली बल्ली’ के लिए गायक कुमार शानू ने रोमांटिक गाने को रिकार्ड किया। रिकार्डिंग के अवसर पर फिल्म के निर्देशक मनोज शर्मा ने बताया कि फिल्म 65 प्रतिशत शूट हो चुकी है और अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन और प्राची मूवीज के बैनर तले बनने वाली खल्ली बल्ली को संगीत दिया है पूनम ठक्कर और सुरेश रहेजा ने। गीतों को कलमबद्ध किया है शब्बीर अहमद ने। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं मधु, रजनीश दुग्गल और हेमंत पांडेय।
This post has already been read 6226 times!