नई दिल्ली । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण समाप्त हुए सप्ताह के दौरान डेढ़ लाख करोड़ रुपये बढ़ा। एचडीएफसी बैंक और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के मार्केट कैप में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई।इन दोनों कंपनियों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) जैसी अन्य कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, एचडीएफसी, और आईटीसी के एम -कैप में गिरावट देखी गई। दस शीर्ष कंपनियों में सबसे ज्यादा एचडीएफसी बैंक के एम -कैप में बढ़ा है यह 3,9,375.82 करोड़ रुपये बढ़कर 6,56,546.37 करोड़ रुपये रहा। हिन्दुस्तान यूनिलिवर (एचयूएल) का एम-कैप 35,697.75 करोड़ रुपये बढ़कर 4,26,403.03 करोड़ रुपये पहुंच गया।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 18,288.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,95,179.62 करोड़ रुपये और कोटक महिन्द्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,494.42 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,93,824.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 8,924.61 करोड़ रुपये उछलकर 2,69,255.53 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 2,655.01 करोड़ रुपये चढ़कर 2,69,529.14 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 28,424.3 करोड़ रुपये लुढ़ककर 7,75,092.58 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,329.6 करोड़ रुपये गिरकर 3,45,793.87 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 5,792.01 करोड़ घटकर 3,54,270.94 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 2,211.29 करोड़ रुपये घटकर 2,92,566.88 करोड़ रुपये रह गई।
बीते हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियां
.रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2.टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस)3.एचडीएफसी बैंक 4.हिन्दुस्तान यूनिलिवर (एचयूएल)5,एचडीएफसी6.इन्फोसिस7.कोटक महिन्द्रा बैंक8.आईटीसी 9.आईसीआईसीआई बैंक 10.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
This post has already been read 8008 times!