केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एसडीओ को लगाई लताड़, कहा- किसी के साथ न करें भेदभाव

बिहार : केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सब-डिविजनल अफसर (SDO)पर बरसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बेगूसराय के बाढ़ प्रभावित स्थानीय लोगों ने एसडीओ पर राहत और बचाव काम में भेदभाव करने की शिकायत की थी, जिसके बाद गिरिराज सिंह मौके पर पहुंचे थे और एसडीओ को फटकार लगाई थी.
गिरिराज सिंह ने एसडीओ पर तंज कसते हुए कहा कि एसडीओ बड़े आदमी हैं. ये बाबू हैं. ये गली में उतरेंगे कैसे. केंद्रीय मंत्री ने एसडीओ को नसीहत देते हुए कहा कि एक चीज सुन लीजिए, जो आपकी हम रास्ते भर तारीफ सुने हैं, ये दोबारा न सुनने को मिले. आप सरकारी अधिकारी है. लिहाजा आप कतई भेदभाव न करें. आपके लिए सभी लोग बराबर हैं. यहां पर साल 2016 में कैंप लगा था. अगर यहां अब कैंप नहीं लगेगा, तो मैं आपके घर के बाहर धरना दूंगा.

गिरिराज ने कहा कि हम जन प्रतिनिधि हैं और आप जनसेवक हैं. हमसे ज्यादा आपका दायित्व बनता है. अगर कोई दिक्कत है, तो डीएम और हमको बताइए. हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे और मुख्य सचिव से भी बात करेंगे. जब गिरिराज एसडीओ के नसीहत दे रहे थे, तभी वहां मौजूद भीड़ से कुछ लोगों ने बोलने की कोशिश की, तो गिरिराज ने उनसे भी साफ कह दिया कि अगर आप लोगों को बोलना है, तो हम न बोलें.

This post has already been read 8078 times!

Sharing this

Related posts