चुनावों में कांग्रेस उठाएगी खेती-किसानी, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में मंदी का मुद्दा

नई दिल्ली । कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी तन, मन और बल से पूरी तरह तैयार है। हम हमेशा की भांति उन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे, जिनसे वर्तमान सरकार ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है। इन मुद्दों में खेती-किसानी, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में मंदी शामिल है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि लाखों किसान अपने अधिकारों की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपया बकाया है। हम इन चुनावों में किसानों के मुद्दों को उठाएंगे। पिछले तीन महीने में सरकार की नीतियों के चलते लगभग 15 लाख नौकरियां गई हैं, कांग्रेस उसका हिसाब मांगेगी। पिछले कुछ महीनों में स्टॉक मार्केट में 20 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं, कांग्रेस इस मुद्दे को भी उठाएगी।

खेड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र में किसान आत्महत्याओं का एक लम्बा दौर चला है। अब जनता वहां सरकार को बदलने के लिए आतुर है। ठीक इसी तरह हरियाणा में शिक्षकों पर डंडे बरसाए गए, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। हम इन मुद्दों के साथ चुनाव में जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक देश, एक चुनाव की बात करने वाली सरकार तीन राज्यों के चुनाव एक साथ नहीं करवा पा रही है। झारखंड की जनता इसे देख रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री को बगैर साक्ष्य जेल में डाल देती है, वहीं इनके अपने पूर्व मंत्री के खिलाफ बलात्कार के साक्ष्य होने के बावजूद उसको बचाने की कोशिश की गई।

This post has already been read 7170 times!

Sharing this

Related posts