रांची। रांची के दशम फॉल के 144 फीट ऊंचाई से गिर जाने से राजू साव (25) की मौत हो गयी। राजू बंगाल का रहने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ दशम फॉल घूमने गया था। इसी दौरान वह फॉल के नीचे गिर गया और उसका सिर चट्टान से टकराया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। काफी मशक्कत करने के बाद भी पर्यटक मित्र उसे नहीं बचा सके। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
This post has already been read 7295 times!