वाशिंगटन। अमेरिका ने कोलंबिया के कारोबारी एलेक्स नैन साब मोरान से जुड़ी 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही इटली, पनामा की कुछ कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो का साथ देने की वजह से इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। अमेरिका के वित्त विभाग ने मंगलवार को इन प्रतिबंधों की घोषणा की। ये प्रतिबंध साब और उसके दो भाइयों अमीर तथा लुईस, साब के कारोबारी भागीदार अलवारो पुलिदो तथा पुलिदो के बेटे डेविड एनरिक रुबियो गोंजालेज के खिलाफ लगाये गये। इनके ऊपर मदुरो की मदद करने का आरोप है। साब तथा अन्य लोगों द्वारा नियंत्रित 16 कंपनियों के खिलाफ भी प्रतिबंध लगाये गये। इनमें से एक कंपनी इटली में, चार कंपनियां पनामा में तथा 11 कंपनियां कोलंबिया में स्थित हैं। ये प्रतिबंध साब, अन्य व्यक्तियों तथा कंपनियों को अमेरिका वित्तीय प्रणाली का लाभ उठाने या अमेरिका में कारोबार करने से रोकते हैं।
This post has already been read 8154 times!