मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत लुक टेस्ट के लिए ‘थलाइवी’ की टीम के साथ लॉस एंजेलिस के लिए रवाना हो गई हैं। वह एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मंगलवार शाम थाईलैंड से लौटीं और अब वह अमेरिका के लिए रवाना हो गई हैं जहां वह हॉलीवुड एक्सपर्ट जैसन कोलिंस के साथ कई तरह के लुक टेस्ट से होकर गुजरेंगी। जैसन ‘कैप्टन मार्वेल’ और ‘ब्लेड रनर 2049’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म में दिवंगत नेता जयललिता के किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री कंगना ने कहा, “मैं इस पूरी प्रक्रिया को लेकर बहुत उत्सुक हूं, मुझे नहीं पता कि यह मेरे भावों और चरित्र के प्रति मेरे दृष्टिकोण को किस तरह से प्रभावित करेगा, लेकिन यह मेरे लिए एक अलग तरह का अनुभव होने वाला है।” इस बहुभाषी फिल्म की शूटिंग दीवाली के बाद शुरू होगी और इसकी शूटिंग मैसूर, कर्नाटक के पास होगी। एएल विजय इसके निर्देशक हैं और विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर. इसके निर्माता हैं।
This post has already been read 9547 times!
