किट हैरिंगटन संग काम करने की बात पर सलमा हायेक को नहीं हो रहा यकीन

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री सलमा हायेक का कहना है कि वह यकीन नहीं कर पा रही हैं कि वह ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ स्टार किट हैरिंगटन संग मार्वेल स्टूडियो के आगामी प्रोजेक्ट ‘द एटरनल्स’ में काम कर रही हैं। हायेक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर हैरिंगटन संग अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में हैरिंगटन उनके कंधे पर हाथ डालकर खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों तस्वीर में कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में हायेक ने लिखा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं जॉन स्नो के साथ काम कर रही हूं! किट आप बेस्ट हैं!” ‘द एटरनल्स’ में एंजेलिना जोली, मैडेन, कुमैल ननजियानी, लॉरेन रिडॉल्फ, ब्रायन टाइरी हेनरी, बैरी केओघन और डॉन ली जैसे अन्य कलाकार भी हैं। क्लो झाओ इस फिल्म की निर्देशक हैं।

This post has already been read 6241 times!

Sharing this

Related posts