लोगों को जोड़ने का काम करता है संघ : डॉ. भागवत

सोलन । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि संघ सभी लोगों को जोड़ने का कार्य करता है। चाहे वह ईश्वर के माध्यम से हो या किसी अन्य माध्यम से हो। ईश्वर ही सच्चा मार्ग दिखाता है और ईश्वर की भक्ति से ही हमें परम सुख मिलता है।डॉ. भागवत शहर के माॅल रोड स्थित श्रीकृष्ण मंदिर का शुभारम्भ करने पहुंचे थे। मंदिर का निर्माण श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम संस्था ने कराया है।सरसंघचालक ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर मंदिर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल भी उपस्थित रहे। मंदिर में भक्तों का ध्यान सहजता से लगे, इसके लिए भी विशेष प्रबन्ध किए गए हैं।
इस अवसर पर डॉ. भागवत ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि जीव सेवा ही प्रभु सेवा है। संघ का कार्य है कि वह लोगों को कर्म के माध्यम से धर्म को जोड़े। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि श्रीकृष्ण मंदिर का शुभारम्भ करने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होेंने राधा-कृष्ण के प्रेम का वर्णन करते हुए कहा कि प्रेम में वह ताकत है जो किसी भी कार्य को सहज बना देती है। साथ ही सभी से प्रेम से रहने का आग्रह किया ताकि देश में शांति एवं अंखडता बनी रह सके। मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में लोग अब अपनी सभ्यता, संस्कृति और धर्म को भूलते जा रहे हैं। इन्सान कितना ही बड़ा हो जाए लेकिन उसे अपनी संस्कृति, सभ्यता और संस्कार नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह मंदिर श्रीकृष्ण के प्रति लोगों की आस्था को बढ़ाएगा और उनमें भक्ति भाव जागृत करने में सहायक होगा।

This post has already been read 7523 times!

Sharing this

Related posts