मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी बहन इरा खान के इंग्लिश प्ले ‘यूरिपाइड्स मेडिया’ की स्टार कास्ट में शामिल हैं। ‘यूरिपाइड्स मेडिया’ के साथ इरा निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। इस प्ले में अभिनेत्री हेजल कीच के शामिल होने की घोषणा के बाद अब इसके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें प्ले में शामिल कास्ट को इंट्रोड्यूस कराया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, “आप मेडिया से मिले चुके हैं अब हमारी बाकी कास्ट से मिलिए!” यह नाटक यूरिपाइड्स की ग्रीक ट्रैजेडी मेडिया का रुपांतरण है। प्ले की कास्ट में वरुण पटेल, सबरीन बेकर, नोलान लुईस और दिव्येश विजयकर जैसे और भी कई कलाकार शामिल हैं।
This post has already been read 6707 times!