मलयाली एक्टर शक्तिमान बना तो भड़के मुकेश खन्ना

मुंबई। मॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर ओमर लुलु को दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना के गुस्से का सामना करना पड़ा है. दरअसल, ओमर लुलु ने अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका के लोकेशन की कई तस्वीरें शेयर की. इनमें से एक तस्वीर में मलयाली एक्टर मुकेश को शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में देखा गया. इसके बाद शक्तिमान बने मुकेश की तस्वीरें वायरल होने लगीं. कई मीम्स भी बनाए गए. ये सब लेजेंडरी एक्टर मुकेश खन्ना (ओरिजनल शक्तिमान) को बिल्कुल पसंद नहीं आया. मुकेश खन्ना ने तुरंत डायरेक्टर के खिलाफ फिल्म एंप्लॉईस फेडरेशन ऑफ केरल  (एफईएफकेए) में शिकायत दर्ज कराई. एक्टर ने एफईएफकेए से अपील करते हुए कहा कि डायरेक्टर अपनी फिल्म में उनके शक्तिमान वाले कैरेक्टर को इस्तेमाल बंद करे. ऐसा ना होने पर वो लीगल एक्शन लेंगे. मुकेश खन्ना का मानना है कि ओमर लुलु शक्तिमान के कैरेक्टर को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.उनका मानना है कि किसी को भी पर्दे पर शक्तिमान के कैरेक्टर को पेश करने का अधिकार नहीं है वो भी फनी तरीके से. क्योंकि वे इसके कॉपीराइट होल्डर हैं. मुकेश खन्ना ने कहा, धमाका के मेकर्स ने मुझसे इसके लिए परमिशन तक नहीं ली है. इसलिए मैंने एफईएफकेए में शिकायत की है. इस बीच ओमर लुलु ने इंस्टा पर मुकेश खन्ना से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि वे फिल्म के टाइटल क्रेडिट में उन्हें क्रेडिट देंगे. डायरेक्टर ने ये भी बताया कि फिल्म में एक्टर मुकेश शक्तिमान का कैरेक्टर नहीं कर रहे हैं. ये बस 10 सेकेंड का सीक्वेंस है जहां एक कैरेक्टर एक्टर मुकेश की शक्तिमान के रोल में कल्पना करता है. जिसके बार असाधारण हेल्थ, स्टेमिना है. फिल्म के बस इस हिस्से में सुपरहीरो दिखाई देता है.

This post has already been read 6879 times!

Sharing this

Related posts