जयललिता की बायॉपिक में कंगना का मेकअप करेंगे जैसन कॉलिन्स

मुंबई। तमिलनाडु की एक्स सीएम दिवंगत जयललिता की बायॉपिक में कंगना रनौत “थलैवी” की तैयारी में जुटी हैं। अपनी इस फिस्म के लिए कंगना काफी मेहनत कर रही हैं। वह डांस क्लास में भी काफी टाइम दे रही हैं और इसके अलावा वह तमिल भी सीख रही हैं। इस फिल्म में उनको “कैप्टन मार्वल'” फेम प्रोस्थेटिक मेकअप एक्सपर्ट जैसन कॉलिन्स के साथ काम करने का भी मौका मिल रहा है। फिल्म के प्रड्यूसर विष्णु इंदौरी ने खुद ट्वीट कर बताया कि कंगना इस फिल्म में जयललिता की जिंदगी के चार अलग-अलग दौर को पर्दे पर जीती नजर आएंगी और कंगना के मेकओवर के लिए हमने हॉलिवुड मेकअप आर्टिस्ट जैसन कॉलिन्स को लिया है।” उन्होंने ट्वीट यह जानकारी भी दी कि फिल्म की शूटिंग दीपावली के बाद शुरू हो जाएगी और फिल्म के प्री-प्रॉडक्शन का काम तेजी से चल रहा है, जिसके लिए फिल्म की पूरी टीम मैसूर में है।” यह फिल्म तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के लिए कंगना का नाम फाइनल होने से पहले विद्या बालन, ऐश्वर्या राय, कीर्ति सुरेश जैसे नामों की भी काफी चर्चा रही। हाल ही में बजट की कमी की कमी होने के बजह से फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है, जिसपर प्रॉड्यूसर ने ट्विटर पर जवाब देते हुए इन खबरों को गलत करार दिया है। इसके अलावा कंगना एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म “धाकड़” में भी नजर आनेवाली हैं, जिसका डायरेक्शन रजनीश रेजी घई कर रहे हैं। कंगना ने इसे अपनी तरह की महिला-प्रधान ऐक्शन फिल्म बताते हुए कहा था कि यह उनका ड्रीम प्रॉजेक्ट है। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा, साउथ ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप में की जाएगी।

This post has already been read 8648 times!

Sharing this

Related posts