एडीजी रेजी डुंगडुंग को मिला वीआरएस

रांची ।  झारखंड के तेजतर्रार 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी रेजी डुंगडुंग का वीआरएस सोमवार को झारखंड सरकार ने मंजूर कर लिया। इससे संबंधित अधिसूचना गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई को एडीजी रेजी डुंगडुंग ने वोलंटरी रिटायरमेंट के लिए आवेदन दिया था। उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि 15 अक्टूबर से पहले उनके आवेदन को स्वीकृत किया जाये।

पुलिस मुख्यालय ने उनके आवेदन को गृह विभाग के पास भेज दिया था। वर्तमान में रेजी डुंगडुंग अभी एडीजी वायरलेस के पद पर पदस्थापित थे। वह 1987 बैच के आईपीएस हैं। वह वीआऱएस नहीं लेते तो 31 जनवरी 2020 को रिटायर होते। डुंगडुंग झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी

रेजी डुंगडुंग सिमडेगा जिला के रहनेवाले हैं। सूत्रों के अनुसार वीआरएस लेने के बाद वह आगामी विधानसभा चुनाव में खड़े हो सकते हैं। अबतक यह सप्ष्ट नहीं हो पाया है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस और झामुमो के नेताओं से उनके बेहतर संबंध हैं।

This post has already been read 8100 times!

Sharing this

Related posts