पीएलएफआई का एरिया कमांडर मुकेश यादव गिरफ्तार

मेदिनीनगर। हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमनडीह गांव से पीएलएफआई नक्सल संगठन एरिया कमांडर मुकेश उर्फ तूफान यादव को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक राइफल और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। एसपी अजय लिंडा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी टाउन थाना के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को दी गई। उनके नेतृत्व में गठित टीम ने हैदरनगर थाना के करीमडीह गांव से पीएलएफआई नक्सली संगठन का एरिया कमांडर मुकेश कुमार यादव उर्फ तूफान जी उर्फ साकेत जी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पलामू ज़िले के विभिन्न थानों में सात से अधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट सहित शामिल हैं। एरिया कमांडर से बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की छानबीन की जाएगी।

This post has already been read 7506 times!

Sharing this

Related posts