रांची । नामकुम पुलिस ने विष्णु श्रीवास्तव उर्फ बॉबी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित अनूप कच्छप को गिरफ्तार किया है। इसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक आपाचे बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आशुतोष शेखर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर विष्णु की गोली मारकर और गर्दन दबाकर हत्या कर दी गयी थी। अनूप और विष्णु दोनों साथ में जमीन का कारोबार करते थे। इसी क्रम में पैसे को लेकर विवाद हुआ और अनूप ने विष्णु की हत्या कर दी। मामले में अनुप ने हत्या में शामिल अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अनूप पहले भी बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। छह माह पूर्व ही वह जमानत पर छूटा था।
रांची के नामकुम बस्ती में रहने वाले युवक विष्णु श्रीवास्तव उर्फ बॉबी (20) की शनिवार रात हत्या कर दी गयी थी। उसका शव नामकुम पुलिस ने रविवार को गुरु टोली गांव चेक डैम से बरामद किया था। विष्णु के सीने में गोली मारने के बाद गर्दन दबाकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में विष्णु की मां इदु देवी के बयान पर अनुप कच्छप सहित पांच अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मृतक की मां ने दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि शनिवार रात नौ बजे अनूप अपने पांच साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और विष्णु को बाहर बुलाया। इसके बाद वह बातचीत कर विष्णु को अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गया। विष्णु के मोबाइल पर फोन करने पर विष्णु ने कहा था कि मां मुझे बचा लो नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे।
This post has already been read 7368 times!