आंध्र प्रदेश। राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अस्पताल पहुंचकर गोदावरी नाव हादसा में बचाये गये लोगों से हालचाल पूछे और उनके इलाज के लिये हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व सीएम रेड्डी ने घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण भी किया। मुख्यमंत्री जगन के साथ गृह मंत्री सुचरिता और सिंचाई मंत्री अवंति श्रीनिवास भी थे। सोमवार को मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राजमंड्री के सरकारी अस्पताल पहुंचकर नाव हादसे में बचाये गये लोगों से मुलाकात की।
उन्होंने घायल लोगाें के इलाज के लिये सरकार की ओर से हर सहयोग देने का आश्वासन दिया। राजमुंद्री के सरकारी अस्पताल में तेलंगाना के राज्यमंत्री दयाकर राव और पुव्वाडा अजय भी मुख्यमंत्री जगन से मिले और पीड़ितों को उनके निवास स्थान पर पहुंचाने और एनडीआरएफ के राहत कार्योंं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री जगन ने तिरुपति के निवासी पीड़िता मधुलता से भी मिले। मधुलता ने सीएम को बताया कि इस हादसे में उसके पति सुब्रमण्यम और बेटी हासिनि की मौत हो गयी है और वह परिवार में अकेली बची हैं। मधुलता ने बताया कि वह अपने पति सुब्रमण्यम के साथ उनके पिताजी के अस्थि विसर्जन करने लिये गये थेे। तभी नाव हादसा हो गया।
सुब्रमण्यम के पिता का निधन कुछ दिन पहले तिरुपति में हुआ था। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जगन ने गोदावरी नदी के घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया।ताज़ा समाचार मिलने तक एनडीआरएफ और नेवी के हेलीकाप्टर तलाशी अभियान में जुटे हैंं। मछुआरे नाव की सहायता से हादसे में डूबे लोगों की तलाश के लिये कॉटन ब्रिज के निकट जाल डाल रहे हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में धवलेश्वरम बैराज के निकट गेट बंद कर पानी में डूबे लोगों की तलाशने की कोशिश की जा रही है।
गोदावरी नदी के धवलेश्वर बांध के निकट भारी बारिश के कारण राहत कार्य में अड़चनें भी आ रही हैंं। वारंगल से नौ लोगों के लापता होने की पुष्टि की गयी और उनके परिवार के लोगों को घटनास्थल पर राज्य सरकार की सहयोग से पहुंचाया गया !हिन्दुस्थान
This post has already been read 6403 times!