फिल्मकार अनुभव सिन्हा और निर्माता भूषण कुमार एक बार फिर साथ में काम करेंगे। वे फिल्म ‘थप्पड़’ फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 6 मार्च, 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में होगी। भूषण कुमार ने अनुभव सिन्हा के साथ कुछ नए प्रोजेक्ट के लिए लंबे समय बाद हाथ मिलाया है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया- ‘फिल्मकार अनुभव सिन्हा और निर्माता भूषण कुमार एक बार फिर साथ में काम करेंगे। उन्होंने घोषणा की है उनकी नई फिल्म का नाम ‘थप्पड़’ है। फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में होंगी। अनुभव सिन्हा फिल्म के डायरेक्टर होंगे। लखनऊ में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।’
पिछले दिनों अनुभव ने तापसी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म ‘थप्पड़’ की अनाउंसमेंट की थी। फिल्म भारतीय महिलाओं को समर्पित होगी और फिल्म 6 मार्च, 2020 को रिलीज होगी। तापसी ने इससे पहले अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म ‘मुल्क’ में काम किया था। सिन्हा की आखिरी फिल्म आयुष्मान खुराना स्टारर ‘अनुच्छेद 15’ थी। तापसी 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आईं थी। वह फिल्म ‘सांड की आंख’ में भी नजर आएंगी। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा तापसी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में एथलीट रश्मि का किरदार निभाने वाली हैं।
This post has already been read 6691 times!