रांची । झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो ) अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने पैतृक गांव कोदाईबांक की रहने वाली युवती सरिता मरांडी से रिम्स जाकर मुलाकात की।
सरिता मरांडी गिरिडीह जिले के कोदाईबांक गांव कर रहने वाली है। पिछले शनिवार को यूरोलॉजी विभाग के डॉ.अरशद जमाल, डॉ.राणा प्रताप सिंह और चिकित्सकों की टीम ने लगातार 6 घंटे कड़ी मेहनत कर सफलतापूर्वक उसका ऑपरेशन किया।सोमवार को बाबूलाल मरांडी रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंकर सरिता मरांडी का हालचाल जाना।
This post has already been read 6897 times!