थोक महंगाई दर के मोर्चे पर बड़ी राहत, अगस्‍त में 1.08 फीसदी रही डब्‍ल्‍यूपीआई

नई दिल्‍ली। अर्थव्‍यवस्‍था में सुस्‍ती के दौर के बीच सरकार के लिए सोमवार को राहत भरी खबर आई है। थोक महंगाई दर अगस्त,2019 में 1.08 फीसदी दर्ज की गई,  जो एक महीने पहले जुलाई में भी इतनी ही थी। एक साल पहले की समान अविध यानी, अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी थी। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अब तक की थोक महंगाई दर यानी अप्रैल-अगस्त 2019 में औसत थोक महंगाई दर 1.25 फीसदी रही। यह दर पिछले साल की समान अवधि में 3.27 फीसदी थी।

खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर बढ़ी

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी आई है। खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई जुलाई के 6.15 फीसदी से बढ़कर अगस्त में 7.67 फीसदी पर पहुंच गई है। जहां प्रोटीन युक्त पदार्थ ज्‍यादा महंगे हुए हैं, वहीं सब्जियों की कीमत 13.07 फीसदी की तेजी आई है। साथ ही प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों जैसे अंडा, मीट और मछलियों की कीमत जुलाई के 3.16 फीसदी के मुकाबले 6.60 फीसदी से बढ़ी। हालांकि, ईंधन और ऊर्जा की कीमतों में गिरावट जारी रही।

This post has already been read 7561 times!

Sharing this

Related posts