धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। यह मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाना था। लगातार हो रही हो बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके मैच को रद्द करने की घोषणा कर दी गई। हालांकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(एचपीसीए) ने दर्शकों को टिकट के पैसे वापस देने की बात कही है। एचपीसीए की ओर से कहा गया है कि बारिश के कारण इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, इसलिए नियमानुसार दर्शकों को उनके टिकट की धनराशि वापस की जाएगी। एचपीसीए प्रेस सचिव मोहित सूद ने बताया कि जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकेट खरीदे थे, उनको उसी एकाउंट में पांच से 10 दिन के भीतर पैसे मिल जाएंगे। जबकि काउंटर से टिकट खरीदने वाले दर्शकों को काउंटर पर टिकट और आईडी प्रूफ दिखाने पर पैसे वापस होंगे। यह प्रक्रिया 17 सितम्बर से शुरू होगी।
This post has already been read 7384 times!