दक्षिण पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत

बोगोटाकोलंबिया के दक्षिण पश्चिमी टाउन पोपायन में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। कोलंबिया की सिविल एरोनॉटिक्स एजेंसी ने बयान जारी कर कहा है कि एयरलाइन कंपनी ट्रांस पैसिफिको कंपनी का विमान पायन एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में नौ लोग सवार थे। दमकल कर्मी कमांडर जुआन कार्लोस गनान ने बताया कि इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विमान क्रैश होने के दौरान जमीन पर एक बच्चा खड़ा थे, वो भी घायल हुआ है। फिलहाल दमकलकर्मी विमान से रिस रहे इंधन को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। यह विमान पोपायन से लोपेज डी मिके जा रहा था। उल्लेखनीय है कि यह ट्विन इंजन पाइपर विमान पीए-31-350 लोपेज डी-मैके की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्थानीय समय के अनुसार दो बजे तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता फिलहाल नहीं लग सका है।

This post has already been read 7002 times!

Sharing this

Related posts