स्मार्ट बल्ब और ट्यूबलाइट पेश करेगी ओरिएंट इलेक्ट्रिक

नई दिल्ली । सी के बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक की उपभोक्ता और वाणिज्यिक स्तर पर उपयोग होने वाले बल्ब और ट्यबलाइट (लाइटिंग) को स्मार्ट बनाने की योजना है। कंपनी इसके तहत इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) पर आधारित उत्पाद पेश करेगी।कंपनी फिलहाल इस प्रौद्योगिकी पर आधारित पंखें, कूलर और वाटर हीटर जैसे उपकरण बना रही है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने छाअे उपकरण बनाने वाली इटली की डी लोंगी ग्रुप के साथ भागीदारी की है।

कंपनी की महंगे ब्रांड डी लोंगी, नीवुड और बरूण को महानगरों के अलावा मझोले शहरों में पेश करने की योजना है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश खन्ना ने कहा, ‘‘हम जल्दी ही उपभोक्ता और वाणज्यिक स्तर पर ट्यूबलाइट, बल्ब जैसे प्रकाश वाले उत्पादों को स्मार्ट बनाएंगे। हम आने वाले समय में मौजूदा उत्पादों का दायरा बढ़ाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमारा इरादा मौजूदा उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने का है। इसका कारण आईओटी आधारित उत्पादों के मामले में पर्याप्त अवसर और संभावना का होना है।’’ खन्ना ने कहा कि कंपनी उपभोक्ता केंद्रित स्मार्ट उत्पाद बनाने के लिये स्थापित कंपनियों और नये स्टार्टअप के साथ काम कर रही है। वित्त वर्ष 2018-19 में ओरिएंटल इलेक्ट्रिक को 1,864 करोड़ रुपये की आय हुई।

This post has already been read 7211 times!

Sharing this

Related posts