हेमंत के एक लीगल नोटिस के जवाब में भाजपा 10 लीगल नोटिस भेजेगीः प्रतुल शाहदेव

रांची । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री को लीगल नोटिस भेजे जाने की बात को हास्यास्पद बताया। कहा, हेमंत एक लीगल नोटिस भेजेंगे तो भाजपा 10 लीगल नोटिस भेजेगी।

रविवार को प्रतुल ने कहा कि निराशा और कुंठा में घिरे हेमंत सोरेन अब सब हथकंडे अपना रहे हैं। हेमंत को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके द्वारा अर्जित की गई प्रॉपर्टी 500 करोड़ की नहीं है, तो क्या यह उससे ज्यादा की है या कम की है। सार्वजनिक जीवन में होने के कारण हेमंत सोरेन को राज्य की जनता को अपनी प्रॉपर्टी के वास्तविक मार्केट मूल्य के बारे में बताना चाहिए।

प्रतुल ने कहा की पूरी दुनिया जानती है कि सोरेन परिवार द्वारा पूरे राज्य में जम कर जमीन की रजिस्ट्री की गई है और पांच सितारा सुविधाओं वाला सोहराई भवन भी बनाया गया है। इनमें से अधिकांश संपत्ति सीएनटी एसपीटी कानून की धज्जियां उड़ा कर ली गई है। 

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा भाजपा सरकार पर लगातार निराधार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। रघुवर सरकार के दामन पर कोई दाग नहीं है, लेकिन हेमंत ने पिछले पांच वर्षों के दौरान भ्रष्टाचार के बेबुनियाद आरोप लगाकर सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। भाजपा इन मामलों में हेमंत सोरेन को लीगल नोटिस भेजेगी और हेमंत सोरेन एक लीगल नोटिस दे रहे हैं, तो उसके जवाब में भाजपा 10 लीगल नोटिस देगी। 

प्रतुल ने कहा कि दरअसल राज्य की जनता द्वारा रिजेक्ट कर दिए जाने के बाद हेमंत सोरेन इतने हैरान और परेशान हैं कि वह अब अपनी छवि को सुधारने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। राज्य की जनता सोरेन परिवार की कारस्तानी से अच्छे से वाकिफ है। सांसद रिश्वत कांड से लेकर सीएनटी एसपीटी जमीन घोटालों का इनका लंबा इतिहास रहा है और जनता सब समझती है। चिदंबरम भी अपने को निर्दोष बताते थे, लेकिन उनका क्या हश्र हुआ वह किसी से छुपा नहीं है। असल में सीएनटी-एसपीटी से जुड़े मामले में हेमंत पर कानून का शिकंजा कस रहा है और वह यह सब ड्रामेबाजी करके जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं।

This post has already been read 6238 times!

Sharing this

Related posts