लालू प्रसाद के लिए किडनी डोनेट करने को तैयार हैं उनके सेवक

रांची : रांची के रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी की खराब हालत को लेकर उनके परिजन चिंतित हैं. किडनी रोग (Kidney disease) से पीड़ित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए उनके दो सेवकों ने किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है.

लालू को किडनी डोनेट करने की जताई इच्छा

दरअसल लालू प्रसाद के सेवक सुरेंद्र यादव और इरफान अंसारी ने अपने नेता लालू प्रसाद के लिए आज किडनी डोनेट (Kidney Donate) करने की घोषणा की है. शनिवार को वह रिम्स निदेशक, रिम्स अधीक्षक और जेल अधीक्षक को आवेदन देंगे. दोनों सेवकों ने लालू प्रसाद को जन -जन का नेता बताते हुए कहा कि आज रिम्स अधीक्षक को लिखकर दे देंगे कि जब भी जरूरत होगी वह किडनी देने को तैयार हैं.

वहीं सेवक इरफान अहमद अंसारी का कहना है कि वह लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने को तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर उनके परिवार के सदस्य भी लालू को किडनी डोनेट करने को तैयार हैं, जिसकी भी किडनी मैच करेगी, उसका प्रत्यारोपण कराया जा सकता है….

This post has already been read 6000 times!

Sharing this

Related posts