कॉलेज एडमिशन स्कैंडल में अमेरिकी अभिनेत्री को जेल

बोस्टन। हॉलीवुड अभिनेत्री फेलिसिटी हफमैन को एक शीर्ष यूनिवर्सिटी में अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए रिश्वत देने के मामले में 14 दिन जेल की सजा सुनाई गई है। बोस्टन में शुक्रवार को एक कोर्ट में संघीय न्यायाधीश इंदिरा तलवानी ने अपने आदेश में कहा कि हफमैन (56) को 30,000 डॉलर का जुर्माना भरने, 250 घंटों की कम्यूनिटी सेवा और एक साल तक निगरानी में रहने की सजा दी जाती है। तलवानी ने हफमैन से कहा, “मुझे लगता है कि आप इस सजा को स्वीकार करेंगी और आगे बढ़ेंगी। आप इसके बाद अपना जीवन दोबारा संवार सकती हैं।” समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘डेस्परेट हाउसवाइव्स’ की स्टार ने एक बयान में कहा कि वह बिना किसी विरोध के कोर्ट का आदेश स्वीकार करती हैं। उनकी सजा 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, “मैंने कानून तोड़ा है। मैंने यह स्वीकार किया है और मैं इसके लिए खुद को दोषी मानती हूं। मैंने जो किया उसके लिए कोई बहाना या सफाई नहीं है।” हफमैन ने मई में अपनी बेटी को एक कॉलेज में एडमिशन दिलाने के एवज में एक फर्जी चैरिटी को 15,000 डॉलर देने का दोषी पाया गया था। हफमैन के पति अभिनेता विलियम एच. मेसी हालांकि इस मामले में आरोपी नहीं थे।

This post has already been read 6332 times!

Sharing this

Related posts