- आज से शुरू हो रहा सेवा सप्ताह
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत गणराज्य के जन-जन की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले हमारे प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 14 से 20 सितंबर 2019 तक ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा। सेवा सप्ताह के दौरान एक व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन’ पर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील और आग्रह किया है कि वे ‘स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन’ के संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनायें और जन-जन तक पहुंचाएं।
This post has already been read 7706 times!