भोपाल नाव हादसा: नाविक मदद करने की बजाय खुद को बचाने के लिए कूदे, घटना का वीडियो वायरल

भोपाल। भोपाल में शुक्रवार तडक़े गणेश विसर्जन के दौरान घटलापुरा घाट पर हुई नाव दुर्घटना का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दो नावों पर सवार युवकों ने गणेश प्रतिमा को तालाब में विसर्जित करने के लिए धकेला। उसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और  नाव डूबने लगी। इस दौरान डूब रही नाव में सवार युवक बचने के लिए दूसरी नाव में चढऩे लगे। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नाव पर सवार नाविक युवकों की मदद करने की बजाय खुद को बचाने के लिए तालाब में कूद गए और तैर कर बाहर आ गए। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि नाव डूबने के बाद युवक अपनी जान बचाने के लिए छटपटाते रहे। इस दौरान किनारे पर खड़े लोग चिल्लाते रहे, कुछ लोग तालाब में दूसरी नाव से जल्दी पहुंचने के लिए आवाज लगा रहे हैं। लेकिन, इस बीच जिन्हें तैरना नहीं आता था वे तालाब में डूब गए। पुलिस ने नाव चला रहे दोनों नाविकों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं हादसे में कुल कितने लोग लापता हुए, इसकी पुख्ता जानकारी प्रशासन के पास नहीं है। पुलिस ने अपील जारी कर विसर्जन के लिए गए लोगों के घर नहीं लौटने पर जानकारी देने को कहा है। प्रशासन ने कहा है कि जिन परिवारों के लडक़े लापता हैं, हमें सूचित करें। वहीं, पुलिस बस्ती में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है कि विसर्जन के लिए कौन-कौन आए थे। मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू टीमों ने क्रेन की मदद से दोनों नावों को तालाब से बाहर निकाल लिया है।

This post has already been read 138493 times!

Sharing this

Related posts