स्कॉटिश अदालत के फैसले के बाद ब्रिटिश संसद के निलंबन को वापस लेने की मांग

एडिनबर्ग (ब्रिटेन)। स्कॉटलैंड की अदालत द्वारा ब्रिटिश संसद के निलंबन को अवैध बताए जाने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से इसे वापस लेने की मांग की गयी। वहीं सरकार दस्तावेजों में यह चेतावनी दी जा रही है कि नो-डील बेक्जिट से देश में नागरिक अशांति फैल सकती है और खाद्यान्न तथा दवाओं की कमी हो सकती है। सरकार द्वारा मजबूरन बुधवार को सार्वजनिक किए गए ऑपरेशन येलोहैमर के दस्तावेजों से यह जाहिर हुआ है कि नो-डील ब्रेक्जिट की तैयारियां बहुत निचले स्तर पर थीं और इंग्लिश चैनल के बंदरगाह लगातार आपूर्ति रोकने की धमकियां दे रहे हैं। उन दस्तावेजों में ऐसे हालात में सार्वजनिक अशांति और समुदायों के बीच तनाव फैलने की आशंका भी जतायी गयी है। मंत्री माइकल गोव का कहना है कि दस्तावेज बताते हैं कि अगर हालात बहुत सही रहे तब भी क्या स्थिति हो सकती है। इस बीच सरकार ने स्कॉटिश अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की है। सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवायी मंगलवार को करेगा। फिलहाल संसद की कार्यवायी बंद रहेगी।

This post has already been read 7418 times!

Sharing this

Related posts