मिशन मंगल को खास फिल्म मानती है सोनाक्षी सिन्हा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फिल्म मिशन मंगल को खास फिल्म मानती है। सोनाक्षी सिन्हा की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म मिशन मंगल सुपरहिट साबित हुयी है। उन्होंने ‘मिशन मंगल’ के हिट होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह मेरे लिए बेहद खास फिल्म रही है। खास तौर पर फिल्म के दौरान मेरी टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। इस वक्त मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी वैज्ञानिकों को सलाम करती हूं जिन्होंने सचमुच यह कर दिखाया।” सोनाक्षी ने कहा, “सच कहूं तो मैं जानती थी कि इस फिल्म को सक्सेस जरूर मिलेगी, आखिर यह भारत की एक बड़ी अचीवमेंट पर आधारित थी। मुझे लगता है कि यदि आप एक अच्छे सबजेक्ट को लेकर देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनाते हैं तो वह हमेशा काम करती हैं” सोनाक्षी ने कहा, हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक रिक्शे वाले की जिंदगी में भी ऐसा हो सकता है। यह होना बहुत आम है। इसी से इंसान आगे बढ़ता है। मुझे फर्क नहीं पड़ता ट्रोलर्स मेरे बारे में क्या कहते हैं क्योंकि वह चाहें कुछ भी कहें, मैं आज भी पहले जहां थी वहीं हूं और वो लोग भी पहले जहां थे वहीं हैं। मेरे अंदर वो ताकत है कि मैं कभी नाकारत्मक बातों को अपने आस-पास भी नहीं भटकने देती। यह बहुत जरूरी है कि आप अपने काम पर ध्यान दो, पॅाजिटिव रहो और आगे बढ़ते रहो। यदि मेरी कुछ फिल्में नहीं चली तो इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों ने मुझे फिल्में देना बंद कर दिया हो। सच बताऊं तो पिछले कुछ सालों से मैं इतनी बिजी रहीं हूं जितनी तो पहले भी नहीं थी। इस साल मेरी चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

This post has already been read 7206 times!

Sharing this

Related posts