लॉस एंजेलिस। अमेरिका की मशहूर रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन के हाल में किए गए टेस्ट्स में उन्हें लूपस और रूमेटॉइड आर्थराइटिस की बीमारी होने का पता चला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके प्रोग्राम ‘कीपिंग अप विद कार्दशियंस’ के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने अपनी परेशानी की शिकायत की थी। किम को दर्द, जोड़ों में सूजन, सिरदर्द, कमजोरी जैसी परेशानियां पहले से थीं जिसके बाद उनका ब्लड टेस्ट किया गया। उनके डॉक्टर ने टेस्ट के बाद बताया है कि उनकी ऐंटीबॉडीज में लूपस और रूमेटॉयड आर्थराइटिज के पॉजिटिव साइन सामने आए हैं। हालांकि डॉक्टर ने यह भी साफ किया है कि केवल एक टेस्ट से ही यह कन्फर्म नहीं किया जा सकता है कि उन्हें वास्तव में यह दोनों बीमारियां हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कई बार टेस्ट में गलत तरह से भी पॉजिटिव रिजल्ट आ जाते हैं। इस खबर के पता चलते समय किम अपनी बहन क्लो कार्दशियन के साथ थीं और इसके बाद उन्होंने यह खबर अपनी बहन कायली जेनर और मां क्रिस जेनर को यह जानकारी दी।
This post has already been read 6742 times!