आर्कटिक में आइस-ब्रेकर शिप पर लड़े ऋतिक, टाइगर

मुंबई। बॉलीवुड एक्शन हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘वार’ के लिए आर्कटिक सर्कल में बहुत बड़े कार्गो आइस-ब्रेकर शिप पर हैरतअंगेज एक्शन दृश्य फिल्माए हैं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “‘वार’ को दर्शकों के लिए ऐसी फिल्म के रूप में तैयार किया गया है जो एक्शन के मामले में बड़ी और शानदार हो। हां, एक बड़े आइस-ब्रेकिंग शिप पर शूटिंग करने के लिए अनुमति मिलने में महीनों लगे और हमने ऋतिक और टाइगर के बीच जबरदस्त एक्शन दृश्य फिल्माया है। आशा करता हूं कि हमने जो फिल्माया है वह दर्शकों को पसंद आएगा।”‘वार’ की शूटिंग 7 विभिन्न देशों और दुनिया के 15 शहरों में की गई है। यशराज फिल्म्स निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

This post has already been read 7209 times!

Sharing this

Related posts