मुंबई। अभिनेता जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने एक नए फेस्टिव सॉन्ग के लिए इंटरनेशनल डांसर डिट्टो को अपने साथ जोड़ा है। इस नए गीत का शीर्षक ‘चूड़ियां’ है। इसे देव नेगी ने गाया है और मुदस्सर खान ने इसे कोरियोग्राफ किया है। यह गाना जोश और एनर्जी से भरपूर है। डिट्टो ने इस बारे में कहा, “जैकी ने इस बेहतरीन गीत के लिए मेरे बारे में सोचा इसके लिए मैं सम्मानित हूं। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और यह एक दिल को छू लेने वाला अनुभव रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “‘चूड़ियां’ में परफॉर्म कर पाना और भारत में त्यौहारों का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बहुत बड़े कॉम्प्लीमेंट के जैसा है।” जैकी ने कहा, “जब हम ‘चूड़ियां’ बनाने की योजना बना रहे थे, तब हम यह जानते थे कि इससे उम्मीदें काफी ज्यादा होगी और हम दर्शकों की इन उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते थे। डिट्टो की प्रतिभा अविश्वसनीय है और हम इस गाने में उनके साथ काम करना चाहते थे।” जेजस्ट म्यूजिक इससे पहले कई और गाने रिलीज कर चुका है, जिनमें से एक आलिया भट्ट का ‘प्राडा’ भी है।
This post has already been read 7324 times!