छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अधिकांश प्राइवेट स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। इसका सबसे अधिक खामियाजा छात्रों पर पड़ रहा है, जो बिना मान्यता वाले स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सभी प्राइवेट स्कूलों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की मान्यता लेना जरूरी है। लेकिन प्रदेश के स्कूलों का हाल यह है कि बिना मान्यता के लिए ही प्रदेश में सैकड़ों हायर सेकेंडरी स्कूल चल रहे हैं। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाल ही में सभी स्कूलों को मान्यता के मापदंड के अनुरूप सभी तरह की जानकारियां मागी हैं। शिक्षा बोर्ड के वेबसाइट पर भी इस बात की जानकारी है। लेकिन ज्यादातर स्कूलों में पेयजल, शौचालय, कक्षा और शिक्षकों की पर्याप्त संख्या और बुनियादी सुविधाओं का बेहद अभाव है। यही वजह है कि स्कूलों की मान्यता पर सवाल उठने के बाद इन स्कूलों पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य पर भी सवालिया निशान लग गया है। ऐसे स्कूलों में 9वीं, 10वीं बारहवीं के बोर्ड स्कूल शामिल हैं, जिन्हें मान्यता नहीं मिली है। प्रदेश के कई अंग्रेजी स्कूल भी इसमें शामिल हैं। अब जब बोर्ड के परीक्षा फार्म भरने का समय आया है तब इस बात का खुलासा हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्धता लेना निजी स्कूलों के लिए जरूरी है। इसके बिना कोई भी निजी हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में दाखिला नहीं दे सकता है। लेकिन इस साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में मान्यता की प्रक्रिया समय पर नहीं होने की वजह से निजी स्कूलों ने नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं में दाखिला लेकर अध्यापन का काम शुरू कर दिया। हालांकि, राजधानी रायपुर के छह स्कूल समेत 41 स्कूलों को कमियां पूरी करने की शर्त पर संबद्धता दे दी गई थी। इन स्कूलों को 31 अगस्त तक कमियां दूरी करके जवाब प्रस्तुत करना था। वहीं रायपुर में एक साल पहले जिन स्कूलों की मान्यता जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की अनुशंसा में ही खत्म कर दी गई थी। उनमें कुछ स्कूलों ने अपना नाम बदलकर स्कूल को जारी कर रखा है। मान्यता खत्म होने वाले स्कूले में राधा देवी स्मृति पूर्व माध्यमिक शाला भाठागांव, शिव विद्या मंदिर कुशालपुर, नवजीवन विद्या मंदिर जनता कॉलोनी, मिंटू शर्मा स्कूल टिकरापारा, शांतिकुंज विद्या मंदिर कैलाशपुरी, नवजीवन स्कूल कृष्णानगर, बिन्नी सोनकर विद्या मंदिर रामकुंड, सरस्वती ज्ञान मंदिर कबीर नगर, न्यू इरा पब्लिक स्कूल कबीर नगर, न्यू लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल वीर सारवरकर नगर, विवेकानंद विद्या निकेतन लाभाण्डी, कृति किंडर गार्डन शंकर नगर, साक्षी गोपाल स्कूल आमासिवनी, एसएसके स्कूल गायत्री नगर, मधुबन हायर सेकंडरी स्कूल गुढ़ियारी ,आरके विद्या मंदिर गुढ़ियारी, ज्ञानोदय सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल सांकरा, सरस्वती ज्ञान मंदिर फाफाडीह और सेक्रेंड हार्ट पब्लिक स्कूल चंद्रखुरी फार्म आरंग शामिल हैं।

This post has already been read 11475 times!

Sharing this

Related posts