काठमांडू। नेपाल के सुनसारी जिले में गुरुवार की मध्यरात्रि दो शिक्षण संस्थानों में आईईडी विस्फोट किया गया जिससे काफी क्षति हुई है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र द हिमाल्यन टाईम्स के मुताबिक, पहला धमाका धारन स्थित बीपी कोइराला इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ और दूसरा इटाहरी के सुषमा गोदावरी कॉलेज में हुआ। पुलिस को लगता है कि नेत्र बिक्रम चंद बिपल्व नीत कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल की इन हमलों में संलिप्तता हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रवेश द्वार पर प्रेशर कुकर बम के विस्फोट होने से लोहे के दरवाजे को नुकसान हुआ है और साथ ही एक आवासीय इमारत की खिड़की के शीशे भी टूट गए है। यहां बीपी कोइराला इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिस के डॉक्टर रहते हैं। इसी तरह सुषमा गोदावरी कॉलेज में हुए दूसरे धमाके से उसके कम्पाउंड को नुकसान पहुंचा है। सुनसारी जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता बिनोद शर्मा के अनुसार, धमाकों के पीछे का कारण स्कूल अधिकारियों को डराना हो सकता है, क्योकि उन्होंने एक समूह का दान देने से मना कर दिया था। इस बीच पुलिस ने घटना की जांच कर दी है।
This post has already been read 8871 times!