बेड़ो। थाना परिसर में श्री श्री राधेकृष्ण यूथ संगम क्लब गणेश पूजा महासमिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव से परिसर में गणेश पूजा की धूम मची है। भव्य पूजा पंडाल में आकर्षक सजावट कर भगवान गणेश समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा के दर्शन पूजन को लेकर दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जहां बुधवार को 1001 महिलाओं द्वारा महाआरती किया गया। वहीं लोग श्रद्धा पूर्वक गणेश देव की पूजा-अर्चन में जुटे हैं। आरती व प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय बन गया है।साथ ही गुरुवार को 501 किलो ग्राम दुध से बने खीर का महाप्रसाद का भोग व वितरण किया जाएगा। पूजा को सफल बनाने में अंकित सोनी,शिवेंद्र सौरभ,अमन गुप्ता,राजेश महतो,आकाश रक्षित,अविनाश कश्यप,मारवाड़ी लोहरा,अमित नायक,राकेश कुमार,उत्तम सोनी,लकी कुमार गुप्ता,अर्चित गुप्ता,परमेश्वर प्रजापति,आशीष सोनी,सुशांत कुमार रॉय,विकास गुप्ता,अजय साहू,उत्तम कुमार,प्रेम गुप्ता लगे हैं।
This post has already been read 7965 times!